अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट (मई 2024) 

OPPO Reno 12 सीरीज

लॉन्च डेटः 23 मई, 2024

OPPO Reno 12 सीरीज को 23 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। चर्चा है कि अपकमिंग ओप्पो मोबाइल Reno 12 और Reno 12 Pro होंगे। OPPO Reno 12 में 6.7 इंच की स्क्रीन,1.5K ​रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। लीक के मुताबिक, फोन को MediaTek Dimensity 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के फोन में 50MP Selfie Camera और 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है।

iQOO Neo 9s Pro

लॉन्च डेटः 20 मई, 2024

iQOO Neo 9s Pro फोन 20 मई को चीन में लॉन्च होगा। इस फोन को MediaTek Dimensity 9300+ आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। लीक के अनुसार, फोन में 16जीबी रैम और 16जीबी वचुर्अल रैम दी जा सकती है। iQOO Neo 9s Pro स्मार्टफोन को 1TB Storage के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। मोबाइल का बेस वैरियंट 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। आइकू नियो 9एस प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 5160mAh बैटरी हो सकती है।

Realme GT 6T

लॉन्च डेटः 22 मई, 2024

Realme GT 6T को 22 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार Realme GT 6T में 5,500mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है। यही नहीं इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह नया रियलमी मोबाइल महज 10 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। यह भी दावा है कि आधा चार्ज होने पर फोन को पूरे दिन चलाया जा सकता है।ब्रांड का कहना है कि Realme GT 6T फोन में 2,750mAh अत्याधुनिक डुअल-सेल बैटरी आर्किटेक्चर का उपयोग हुआ है।

Infinix GT 20 Pro

लॉन्च डेटः 21 मई, 2024

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो 21 मई को भारत में लॉन्च होगा। इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो सऊदी अरब में पहले ही पेश किया जा चुका है। यहां की मार्केट में यह फोन दो वैरियंट में बिक रहा है जिनमें 8GB RAM + 256GB Storage और 12GB RAM + 256GB Storage शामिल है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 8जीबी रैम और 12जीबी रैम में लाया जा सकता है। फोन में 12जीबी वचुर्अल रैम मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें रियर पैनल पर 108MP+ 2MP+2MP का कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसमें 5,000एमएएच बैटरी और 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

POCO F6 5G

लॉन्च डेटः 23 मई, 2024

poco-f6-5g-india-launch-date-23-may

पोको एफ6 सीरीज को भारत में 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। फोन के टीजर की बात करें, तो POCO F6 5G डिवाइस को गोल्डन कलर में पेश किया गया है और रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप OIS और एलईडी फ्लैश के साथ देखा गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलना कंफर्म है। डिवाइस के बैक पैनल पर ही पोको की ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है। इसके अलावा राइट साइड पर वॉल्यूम बटन है। लीक के अनुसार, इसके स्पेसिफिकेशंस Redmi Turbo 3 की तरह हो सकते हैं। रेडमी टर्बो 3 में 6.7-इंच (2712 x 1220 पिक्सल) डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। यह Android 14-आधारित हाइपरओएस पर चलता है। स्मार्टफोन में 16GB LPPDR5x रैम, 1TB UFS 4.0 स्टोरेज और VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। कैमरा की बात करें, तो इसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा है। स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। हालांकि पोको F6 में फास्ट 120W चार्जिंग होने की उम्मीद है।

TECNO CAMON 30 5G

लॉन्च डेटः मई, 2024 (संभावित)

.

टेक्नो CAMON 30 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 50MP बैक कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा, 70W फास्ट चार्जिंग तथा 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है।

Vivo V30e 5G 

लॉन्च डेटः 2 मई, 2024

Vivo V30e 5G मई महीने की शुरुआत में लॉन्च हो रहा है। इसमें 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी और 5500mAh की बैटरी हो सकती है। लीक हुए स्पेक्स की बात करें, तो इनमें 44W फास्ट चार्जिंग, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज हो सकते हैं। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलेगा। यह वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू शेड में आ सकता है।

Google Pixel 8a 

लॉन्च डेटः 14 मई, 2024 (संभावित )

गूगल Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बाद अब Pixel 8a लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 8a में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन 8GB LPDDR5x रैम के साथ Google के Tensor G3 प्रोसेसर हो सकता है। यह 128GB या 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के साथ 7 साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिल सकते हैं। Pixel 8a डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 64MP IMX787 सेंसर के साथ 13MP IMX712 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। फ्रंट में 13MP का सेंसर भी होगा। बैटरी की बात करें, तो फोन में 4575mAh की बैटरी और 27W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। फोन IP68 सर्टिफाइड भी है।

OnePlus Nord 4

लॉन्च डेटः मई,2024 (संभावित)

oneplus-nord-4-geekbench-camera-fv-5-eurofins-listing

वनप्लस नॉर्ड 4 के मई में किसी भी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें 6.7-इंच AMOLEDडिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन हो सकता है। लीक के मुताबिक, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें संभवतः 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। फोन में 5500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट होने की उम्मीद है।

Vivo X Fold 3

लॉन्च डेटः मई,2024 (संभावित)

वीवो एक्स फोल्ड 3 को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जो इसके जल्द लॉन्च की उम्मीद जगाता है। यह भारत में वीवो का पहला फोल्डेबल लॉन्च होगा। यह प्रीमियम फ्लैगशिप एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। वीवो एक्स फोल्ड 3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ 8 इंच का बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.5 इंच की बाहरी डिस्प्ले हो सकता है। कैमरा की बात करें, तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy F55

लॉन्च डेटः 17 मई,2024 

Samsung Galaxy F55 5G Specifications Price Leaked ahead of india launch

सैमसंग गैलेक्सी F55 की भी इसी महीने भारत में घोषणा होने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, यह सैमसंग का पहला फोन होगा जिसमें फॉक्स लेदर डिजाइन और 6.7 इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसी खूबियां हैं। गैलेक्सी F55 को स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है।

Motorola Edge 50 Fusion

लॉन्च डेटः 16 मई,2024 

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन भी इसी महीने लॉन्च हो सकता है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में वीगन लेदर बैक, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी और 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में डुअल रियर कैमरा होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर हो सकता है।

Motorola Moto E14

लॉन्च डेटः 14 मई,2024 (संभावित)

मोटोरोला मई महीने में बजट स्मार्टफोन मोटो ई14 को लॉन्च कर सकता है। सबसे किफायती स्मार्टफोन के रूप में मोटोरोला के लाइनअप में शामिल होने वाले मोटो ई14 में यूनिसोक टी606 4जी चिपसेट, यूएसबी-सी चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, इसमें सिंगल रियर कैमरा हो सकता है।

iQOO Z9X

लॉन्च डेटः16 मई,2024 

iQOO Z9X फोन को मई में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी, 44W चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। iQOO इसमें डुअल कैमरा सिस्टम भी दे सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है।

Samsung Galaxy M35

लॉन्च डेटः मई, 2024 (संभावित)

सैमसंग इस महीने में Samsung Galaxy M35 लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी M35 में Exynos 1380 चिपसेट हो सकता है। इसमें 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6,000mAh की बैटरी, 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। गैलेक्सी एम35 में प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है।

अप्रैल 2024 में लॉन्च हुए कुछ टॉप फोन 

Realme Narzo 70x 5G (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 24 अप्रैल, 2024.

Realme Narzo 70 Pro 5G price discount bank offer Rs 3000 know new price

रियलमी भारतीय बाजार में realme NARZO 70x 5G 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इस फोन में 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले,120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स ब्राइटनेस हो सकती है। Realme Narzo 70x 5G फोन को एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसके बेस वैरियंट में 4जीबी रैम और टॉप वैरियंट में 6जीबी रैम होने की संभावना है। Narzo 70x 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें 50MP प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा, फ्रंट में 8 MP कैमरा होने की संभावना है। फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

iQOO Z9 Turbo (चीन लॉन्च)

लॉन्च डेट : 24 अप्रैल, 2024

iQOO Z9, iQOO Z9x, iQOO Z9 Turbo-full-specifications-leaked-ahead-of-china-launch

iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना प्रोसेसर है, जो 1x 3.0GHz (Cortex-X4) + 4x 2.8GHz (Cortex-A720) + 3x 2.0GHz (Cortex-A520) वाले Octa-core Kryo CPU पर रन करता है। इसमें 6.78 इंच OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, Android 14 होने की उम्मीद है। आईकू स्मार्टफोन 16GB LPDDR5x RAM, 1TB UFS 4.0 Storage दी जा सकती है कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें 6,000एमएएच बैटरी होगी। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है।

OPPO A1i (चीन लॉन्च)

लॉन्च डेट : 19 अप्रैल, 2024

OPPO A1i फोन 19 अप्रैल को चीनी बाजार में लॉन्ग होगा। OPPO A1i लॉन्च इवेंट 19 अप्रैल की सुबह 10 बजे आयोजित होगा जो भारतीय समयानुसार सुबह के 7 बजकर 30 मिनट का होगा। यह फोन दो वैरियंट में आएगा। बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी जाएगी और टॉप वैरियंट में 12जीबी रैम सपोर्ट करेगा। इन दोनों वेरिएंट्स में 256जीबी स्टोरेज मौजूद रहेगी। वहीं फोन में 12जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। ओपो ए1आई 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा और purple व black कलर में बिकेगा।

Vivo T3x 5G (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट: 17 अप्रैल, 2024

vivo-t3x-5g-geekbench-site-specifications-details

वीवो का नया फोन Vivo T3x 5G भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। Vivo T3x 5G में एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी तथा इसकी थिकनेस भी काफी कम देखने को मिल सकती है। वह वीवो फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 6,000mAh Battery दी जा सकती है। इस फोन को डुअल स्टीरियो स्पीकर तथा ऑडियो बूस्टर फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।

Moto G64 (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 16 अप्रैल, 2024

Motorola का यह फोन भारत में 16 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट होने की संभावना है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसमें डुअल स्पीकर होंगे। साथ में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। फोन IP52 रेटिंग के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटेड फोन होगा। कंपनी जिसके साथ 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है।

Realme P1 5G (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 15 अप्रैल, 2024

realme P1 5G price leaked

रियलमी पी1 और रियलमी पी1 प्रो भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। रियलमी पी1 की बात करें, तो यह नया फोन Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 6GB RAM दी जा सकती है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद रहेगा जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। वहीं हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 7-लेयर VC Cooling तकनीक दी जाएगी। realme P1 पंच-​होल स्टाइल वाली AMOLED Display पर लॉन्च होगा जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits ब्राइटनेस मिलेगी।

OnePlus Nord CE 4 (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 01 अप्रैल, 2024

oneplus-nord-ce-4-price-in-india-leaked

OnePlus Nord CE 4 भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा हो सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेंसर हो सकता है। यह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट मिल सकता है। टॉप पर आईआर ब्लास्टर हो सकता है और डिवाइस स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आ सकता है। Nord CE 4 की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है।

Realme 12x 5G (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 2 अप्रैल, 2024 

Realme 12x 5G will launch in india under Rs 12000 see difference with 11x

Realme ने भारत में 2 अप्रैल को Realme 12x 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। ब्रांड इसे एंट्री-लेवल 5G किलर होने का दावा कर रहा है। Realme ने पुष्टि की है कि इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, VC कूलिंग सिस्टम, 5000mAh की बैटरी और एयर जेस्चर सपोर्ट भी होगा। डिवाइस चीन में पहले से ही उपलब्ध है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि अन्य स्पेसिफिकेशन चीनी मॉडल के समान ही रहेंगे। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले हो सकता है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह एंड्रॉयड 14-आधारित Realme UI 5.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

Motorola EDGE 50 Pro (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 03 अप्रैल, 2024

अप्रैल 2024 की शुरुआत में मोटोरोला Motorola EDGE 50 Pro मिड-रेंज स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन में 1.5के रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले स्पोर्ट करेगा। यह 144Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 5, HDR 10+ सपोर्ट, 100% डीसीआई-पी3 कवरेज और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। उम्मीद है कि इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी। इसके अलावा, डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड और एक टेलीफोटो सेंसर होगा। फ्रंट में ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ 50MP का सेंसर मिलेगा। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी होगी, जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

Samsung Galaxy M55 (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : अप्रैल, 2024 (संभावित)

सैमसंग अप्रैल महीने के अंत में भारतीय बाजार में Galaxy M55 को लॉन्च कर सकता है। ब्रांड ने पहले ही भारत, लैटिन अमेरिका आदि में मॉडल नंबर SM-M556B/DS के साथ गैलेक्सी M55 की पुष्टि कर दी है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है। इसमें कम से कम 8GB रैम, 256GB तक स्टोरेज हो सकते हैं। यह Android 14 पर आधारित One UI 6.1 पर आ सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है। इसमें संभवतः ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा होगा। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.6-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।

Infinix Note 40 Series (इंडिया लॉन्च)

लॉन्च डेट : 12 अप्रैल, 2024 

Infinix Note 40 सीरीज 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। वैसे, इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं- Note 40 Pro+ 5G, Note 40 Pro 5G, Note 40 Pro (4G) और Note 40। टॉप-एंड मॉडल जो कि नोट 40 प्रो+ 5G है, में 6.78-इंच FHD+ (1080 x 2436 पिक्सल) 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP f/1.75 प्राइमरी सेंसर, 2MP f/2.4 डेप्थ सेंसर और 2MP f/2.4 मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP f/2.2 कैमरा है। Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी है।

Realme GT Neo 6 SE (चीन लॉन्च)

लॉन्च डेट : अप्रैल, 2024 (संभावित)

realme-gt-neo-6-se-3c-certification-details

कंपनी ने अपकमिंग Realme GT Neo 6 SE के कुछ स्पेक्स की पुष्टि की है। वीबो पर एक टिपस्टर ने पहले ही डिवाइस का रेंडर साझा कर दिया है। रियलमी द्वारा पुष्टि की गई स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, जीटी नियो 6 एसई 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दुनिया की सबसे ब्राइट स्क्रीन को स्पोर्ट करेगा। इसमें 1.5K BOE 1.5K OLED स्क्रीन होगी, जिसमें 0.5-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश, 94.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 2160Hz PWM डिमिंग होगी। फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा, डिवाइस में 64MP सोनी सेंसर मिल सकता है, जिसे अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा। यह फोन अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।

Reviewed by RAKESH SAINI ( SAINI G ) on May 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.