RAM
1 RAM:- RAM का पूरा नाम Random
Access Memory होता हैं. इसे Main Memory और प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं. RAM में CPU द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों का डाटा और निर्देश स्टोर रहते हैं. यह मेमोरी CPU का भाग होती हैं. इसलिए इसका डाटा Direct Access किया जा सकता है.
Type of RAM
अब मैं आपको बताऊंगा कि RAM कितने प्रकार के होते हैं और क्या क्या होते हैं वैसे तो दो प्रकार के होते हैं
1. Static RAM
2. Dynamic RAM
1. Static RAM क्या है
ये Static सब्द से ही पता चल रहा है, ये स्थिर है मतलब इसमें Data तब तक रहेगा जब तक इस में बिजली आती रहेगी.
इसको SRAM भी बोला जाता है.
ये Chip 6 Transistor इस्तेमाल करता है और कोई भी capacitor
नहीं, transistors को Leakage को रोकने के लिए power नहीं चाहिए ये power मतलब Electricity.
इसको बार बार Refersh करने की कोई जरुरत नहीं Data स्थिर रहता है.
SRAM को DRAM से भी ज्यादा Chips चाहिए.
समान size का Data को Store करने के लिए.इसलिए SRAM को बनाने में पैसे अधिक लगते है DRAM की तुलना में, इसलिए SRAM कों cache
Memory के हिसाब से इस्तेमाल होता है, Cache
Memory सबसे तेज है बाकि सब से.
Characteristic Of SRAM in Hindi
·
ये बोहत दिनों तक चलती है.
·
इसको बार बार refresh करने की जरुरत नहीं.
·
काफी तेज है.
·
इसको cache Memory के लिए इस्तेमाल किया ज्याता है.
·
इसकी size ज्यादा है.
·
महगी है दुसरो से.
·
ज्यादा power चाहिए ये.
2. Dynamic RAM क्या है
इसको DRAM भी बोला जाता है, ये SRAM का पूरा विपरीत है.
इसको बार बार refresh करने की जरुरत है, अगर Data को बरक़रार रखना है तो.
ये केवल तभी संभव हो सकता है जब इस Memory को एक refresh
CIRCUIT के साथ जोड़ा जाये.
अधिकांस समय इस DRAM को System
Memory बनाने में इस्तेमाल होता है.
ये DRAM एक Capacitor और एक Transistor
से बना है.
Characteristics Of DRAM in
Hindi
·
ये बोहत कम दिनों तक चलती है.
·
इसको बार बार Refresh करने की जरुरत है
.
·
काफी धीमी है.
·
इसको cache Memory के लिए इस्तेमाल किया ज्याता है.
·
इसकी Size कम है
.
·
सस्ती है दुसरो से.
·
कम Power चाहिए ये
.
No comments: