यूट्यूब विडियो वायरल कैसे करे

 100% यूट्यूब विडियो वायरल कैसे करे – विडियो वायरल करने का तरीका


Video Viral Kaise Kare: आप भी जानना चाहते हैं Youtube Video वायरल कैसे करें तो इस पोस्ट के माध्यम से में आपको बताने वाले है की Youtube विडियो पर अधिक Views कैसे लाए. कुछ तरीके जिन्हें हमने भी Use किये हैं और यह सच में काम भी करते हैं. तो चलिए जान लेते हैं – यूट्यूब विडियो वायरल करने का तरीका हिंदी में.


हम यह नहीं कहते की आप इन तरीको से अपना विडियो तुरंत वायरल कर लेंगे परन्तु इन तरीको को अप्लाई कर आप विडियो को ज्यादा से SEO और यूजर फ्रेंडली बना सकते है जिससे Youtube आपके विडियो को वायरल करना स्टार्ट कर देगा.


तो शुरू करते है इस लेख को जिसका विषय है – Youtube विडियो वायरल करने का तरीका हिंदी में.


Youtube वीडियो को Viral करने या Video पर Views लाने के लिए हम छोटी से छोटी और एडवांस तक की बातों पर फ़ोकस करेंगे. जिसमे आपको कुछ बातों का ज्ञान होगा यानी आपको पता होगी और कुछ नही भी.



अगर आप इस फील्ड में नए है यानी आपने अपना यूट्यूब चैनल कुछ दिनों पहले ही बनाया है तो आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत की जरूरत है. पर लेख में बताये गये टिप्स को फॉलो करते है तो आपका विडियो जल्द ही वायरल होगा.


यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें


अनुक्रम  दिखाएँ 

Youtube विडियो वायरल करने के लिए निम्न बातों पर ध्यान देवें.


#1 सही Audio Quality से होगा विडियो वायरल


आपको अपने Video की Quality बढ़िया रखनी है और इसमें आपको वीडियो की आवाज अच्छी और तेज रखनी है, तेज रखने से मतलब आपको अपनी Audio Quality में सुधार कर ना होगा.


इससे आपका वीडियो यदि कोई देखता है तो उसे अपने कान में एअर फोन न लगना पड़े और आपकी आवाज अच्छी होगी तो वह वीडियो को नही बल्कि आपकी आवाज से ही इम्प्रेस हो जाएगा. और यूजर्स आपका पूरा विडियो अच्छे से सुनेगा जिससे आपका विडियो वायरल होगा.


#2 VIDEO QUALITY बेहतर कर यूट्यूब विडियो वायरल करे


अगर आप अपने वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो क्वालिटी में सुधार करने की जरूरत है. आपको Video Full HD फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर उसे Full HD फॉर्मेट में ही EXPORT करना चाहिए.


यदि आप वीडियो में जो बता रहे हैं वह भी अच्छा है और वीडियो की QUALITY भी तो आपका Youtube Video Viral जरूर होगा.


#3 ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाए


यह ध्यान रखना है अपने जो वीडियो बनाया उसे लोग ज्यादा Search करते हैं या फिर नहीं. अगर आप ऐसा वीडियो बनाया है, जिसे कोई सर्च ही नहीं करता है तो आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा.


ऐसे टॉपिक पर वीडियो बनाएं जो ज्यादा सर्चेबल हो या ट्रेंडिंग हो और जिसे रेगुलर लोग सर्च करते हो. इससे आप के वीडियो पर व्यूज भी आएंगे और आपका विडियो वायरल होगा जिससे आपके चैनल को ग्रो करने पर भी मदद मिलेगी.


अगर आप YOUTUBE VIDEO VIRAL करना चाहते हैं तो आपको वीडियो का समय कम से कम 4 मिनट या उससे अधिक रखना चाहिए.


#4 Audience Retention से करे विडियो वायरल


अगर आप का वीडियो को बना रहे हैं तो उसमें आप 10 सेकंड तक वीडियो में Intro और इसके बाद अपना परिचय दे सकते हैं इसके बाद आपको 1:30 बजे तक उस टॉपिक पर जो भी प्रश्न होते हैं उनको दोहराना है जिससे आपका समय वीडियो देखने वाले के रूप में निकल जाएगा. आपको वीडियो के अंत तक यूजर को अट्रैक्ट कर रोकना होगा. जिससे आपके वीडियो की Audience Retention बढ़ जाएगी.


इसके अलावा आपको 10 मिनिट के वीडियो भी डाले, जिससे आपका वॉज टाइम बढ़ेगा और अगर आपका चैनल Monetize नहीं तो आपका चैनल Monetize भी हो जाएगा.


#5 Duplicate /Copyright डालने से बचें


यह ध्यान रखने वाली बात है YouTube Channel पर View लाना है तो आपको Duplicate /Copyright Content का उपयोग नही करना है इससे आप का वीडियो वायरल तो नहीं होगा अपितु आपको कॉपीराइड स्ट्राइक आ जाएगी. आपको Copyright Free Music और Image का उपयोग करना है.


Background म्यूजिक आप Youtube Laibrery से ले सकते हैं और Image के लिए PixaBay या Pixel वेबसाइट को यूज़ कर सकते है.


अगर आपको सच में अपना वीडियो वायरल करना है तो आपको कभी भी किसी और का वीडियो ऐसा का ऐसा ही नही डाला है.


अगर आप इसमें कुछ बदलाव करते भी हैं तो Youtube को पता चल जाता है कि यह एक कॉपी वीडियो है इसलिए वह आपके वीडियो को किसी के सजेशन में नही भेजता है. इसलिए आप कोपीराइट चीजो से बचकर रहे.


#6 सही Tittle लिखकर Youtube Video वायरल करें


Tittle सही डालने के लिए आप Keyword Research करें या किसी Tool की मदद से Tittle का चुनाव करे. इसके लिए आप Tubebuddy की सहायता ले सकते है. वीडियो का Tittle ऐसा होना चाहिए कि कोई भी उस Youtube Video Tittle को सर्च करें तो आपका विडियो सबसे ऊपर आना चाहिए.


यूट्यूब विडियो वायरल कैसे करे यूट्यूब विडियो वायरल कैसे करे Reviewed by RAKESH SAINI ( SAINI G ) on October 28, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.