केसे पता करे की आप का फ़ोन हैक हो गया है
How to Know If Your Phone is Hacked: क्या आप ये जानते हैं कि मोबाइल फोन हैक होने पर कैसे संकेत देता है? हमें यकीन है कि आप से बेहद कम लोगों को इस बारे में पता होगा. आज हम आपको इस लेख में यही बताएंगे कि स्मार्टफोन हैक होने पर ये कैसे संकेत देता है. अगर आपका मोबाइल फोन भी कुछ ऐसे परफॉर्म कर रहा है तो आपको क्या करना चाहिए और कैसे आप स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं, ये सभी हम आपको बताएंगे. स्मार्टफोन हैक करना आजकल कोई बड़ी बात नहीं है और हैकर्स दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आपके मोबाइल का एक्सेस ले सकते हैं.
हैक होने पर फोन देता ऐसे संकेत
अगर आपका स्मार्टफोन हैक हुआ है तो आपको ये सब संकेत देखने को मिलेंगे -
· यदि आपके फोन की बैटरी अपने आप तेजी से खत्म हो रही है तो ऐसा फोन में मौजूद मैलवेयर या स्पाइवेयर की वजह से हो सकता है. आमतौर पर हैकर्स इन्हें बैकग्राउंड में एक्टिव रखते हैं जहां से आपका सारा डेटा हैकर्स तक पहुंच रहा होता है. यदि बैटरी बार-बार खत्म हो रही है तो हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में कोई मैलवेयर या स्पाइवेयर हो.
· स्मार्टफोन की परफॉरमेंस यदि अचानक से गिर गई है यानि लो हो गई है तो समझो स्मार्टफोन हैक हो गया है
· इंटरनेट यूज न करने पर भी अगर आपका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है तो ये भी हैकिंग की निशानी है. इस तरह हैकर्स डेटा को अपने सर्वर पर लेते हैं
· अगर आपको फोन में बार-बार कोई पॉप-अप ad या कोई ऐसा ऐप दिखता है जो आपने डाउनलोड नहीं किया था, तो समझो आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है. हैकर्स लिंक्स और वेबसाइट के माध्यम से आपके फोन में ऐप्स को इनस्टॉल कर देते हैं और फिर आपका सारा डेटा चोरी करते हैं.
· स्मार्टफोन का हीट होना भी हैकिंग की निशानी है. अगर फोन बिना यूज किए भी हीट हो रहा है तो ऐसा बैकग्राउंड में चल रहे हैकिंग ऐप्स की वजह से हो सकता है. इसके अलावा अगर आपके फोन के सिक्योरिटी फीचर्स अपने आप ऑफ हो चुके हैं तो ये भी हैकिंग की निशानी है. हैकर्स डिवाइस का एक्सेस लेकर सबसे पहले इस तरह के फीचर्स को डिसेबल करते हैं ताकि वे आसानी से काम कर पाएं.
· यदि आपको अकाउंट लॉगिन से जुड़े मैसेज आ रहे हैं या कोई अकाउंट लॉगिन का प्रयास कर रहा है तो ये भी हैकिंग की निशानी है.
No comments: