इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाये
इस पोस्ट में आप जानेगे instagram par views kaise badhaye (इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाये) के लेटेस्ट और कारगर तरीके। इन तरीको का इस्तेमाल करके आप फ्री में इंस्टाग्राम रील्स, स्टोरी और वीडियोस पर व्यूज बढ़ा पाएंगे।
आज इंस्टाग्राम सिर्फ मनोरंजन का ही नहीं बल्कि एक काफी पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका भी बन गया है। आज बहुत से क्रेटर इंस्टाग्राम पर रील्स बना कर अच्छे पैसे कमा रहे है।
Instagram par views kaise badhaye 2024
इंस्टाग्राम पर Views बढ़ाने के लिए आपको अच्छे कंटेंट के साथ-साथ थोड़ी प्लानिंग भी करनी होगी। हम आपको 16 tips बता रहे है जिन्हे अपना कर कोई भी Reels पर बहुत तीजे से views बढ़ा सकता है। टिक-टोक की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी आप शार्ट वीडियोस बना सकते है जिन्हे Reels कहते है। Reels इंस्टाग्राम पर बनाना बहुत आसान है साथ ही इनसे अब पैसे भी कमाए जा सकते है।
आज इंस्टाग्राम रील्स बहुत पॉपुलर हो गई और हर इंस्टाग्राम क्रिएटर Reels बना कर इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रहे है साथ ही ये इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढाने में भी मदद करती है।
अगर आप Reels में नए है तो आपको Views पाने में हो सकता है थोड़ी परेशानी है हो शुरू में, लेकिन हमारे बताये गए इन 16 तरीको को अपना कर आप लाखो views फ्री में पा सकते है।
इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाना शुरू करने से पहले सबसे जरुरी है की आप कोई एक niche यानी Catagory चुन ले जिससे आप सही audience के लिए कंटेंट बना सके।
सही ऑडियंस का पता लगाना बहुत जरुरी है उदाहरण के लिए मान लीजिये आप cricket से जुडी चीज़ो पर Reels या कंटेंट बनाते है। लेकिन बीच में आप Baseball की चीज़े डालने लगे तो आपके views और followers दोनों ही कम होने लगेंगे। ऐसा इसलिए क्युकी आपकी audeince क्रिकेट वाली है।
इसलिए हमेशा अपनी सही Niche की पहचान करे और फिर अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को प्लान करे जिससे instagram par views kaise badhaye में आपको मदद मिलेगी।
ये बात सही है की आज इंस्टाग्राम पर बहुत से बड़े बड़े क्रिएटर्स आ गए है, हर नए इंस्टाग्राम Reels क्रिएटर के मन में ये सवाल आता ही है की वो कैसे इन बड़े क्रिएटर्स से आगे निकल सकते है। इसका एक तरीका है जो आपको औरो से अलग बना सकता है और वो है Consistency यानि निरंतरता। जी हां किसी भी काम में अगर सफल होना है तो निरंतरता बहुत जरुरी है।
हो सकता है की आपको शुरू में instagram reels par views kaise badhaye में सफलता ना मिले लेकिन अगर आप रेगुलर Reels और Story post करोगे तो धीरे धीरे आपको views भी मिलने लगेंगे।
3. अपनी प्रोफाइल को एक Brand बनाये
आज इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि लोगो का बिज़नेस भी बन गया है। आज इंस्टाग्राम से लोग लाखो रुपया कमा रहे है।
आप भी अगर एक क्रिएटर है या बनना चाहते है तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सिर्फ एक Id नहीं बल्कि brand बनाना होगा जिसे लोग पहचाने। इसके लिए एक अच्छी सी catchy tagline बनाये और Ads की मदद ले अपने ब्रांड की अवेर्नेस बढ़ाने में साथ ही अच्छा कंटेंट Publish करे ताकि लोग आपके कंटेंट को देखना चाहे।
सोशल मीडिया आज एक इनफार्मेशन का साधन भी बन गया है, आप अपनी इंस्टाग्राम वीडियोस में अगर कुछ informative चीजे या जानकारी देते है तो वो लोगो को ज्यादा पसंद आती है।
ऐसा भी नहीं है की आप बड़ी बड़ी news देने लगे बस आप कुछ trend में जो चल रहा है उसे अपनी इंस्टाग्राम रील्स में शामिल कर सकते है। कोशिश करे की आपका इंस्टाग्राम कंटेंट इन्फोर्मटिवे हो जिससे लोगो को कुछ मदद या सीखने को मिले। अगर लोगो को आपके कंटेंट में कुछ इन्फोर्मटिवे मिलता है तो वो उसे पसंद करते है।
सोशल मीडिया में पर लोग हमेशा Trendy चीज़े देखना पसंद करते है जैसे कोई Task जो बहुत पॉपुलर हो रही हो या किसी सांग पर डांस जैसी चीज़े। अपनी इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज ज्यादा पाने के लिए आपको भी ऐसे Trends पर नजर रखनी होगी जो पॉपुलर हो। इसका पता आप कुछ Famous लोगो को फॉलो करके पता कर सकते है।
अगर आप इन Trending चीज़े को इंस्टाग्राम story या reels बनाते है तो आपके views बढ़ने लगेंगे और आप इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने लगोगे।
एक रिसर्च के अनुसार इंस्टाग्राम पर Video या reels पब्लिश करने का सबसे अच्छा टाइम Weekend होता है यानी जब लोग काम ना कर रहे हो।
औसतन एक इंसान हर दिन 1 घंटा social media पर बिताता है और छुट्टी वाले दिन ये आकड़ा बढ़ कर 2 से 3 घंटे तक पहुंच जाता है।
आपको इस timming का ध्यान रखना है, आपको instagram par views kaise badhaye के लिए हमेशा अपना कंटेंट सही टाइम पर पब्लिश करना चाहिए।
इससे जैसे ही आप अपनी Reels publish करेंगे तो आपको जल्दी से views आने लगेंगे, इसके उलट अगर आप working hrs में वीडियो डालते है तो व्यूज आने के चान्सेस काम होते है।
कोलैबोरेशन करना यानी किसी दूसरे creator के साथ मिलकर कंटेंट बनाना। Instagram reels views kaise badhaye में ये तरीका बहुत कारगर साबित हुआ है। इससे आप अपने इंस्टाग्राम कंटेंट को एक बड़ी audience के साथ शेयर कर पाते है जिससे लोग आपको पहचाने लगते है।
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की आपको सिर्फ एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल नहीं बनानी बल्कि एक Brand बनाना है जिसे लोग पहचाने जिसके लिए कोलैबोरेशन करना जरुरी है।
8. Popular Sound Tracks का इस्तेमाल
क्या आपने कभी इंस्टाग्राम पर कोई रील सिर्फ उसके अच्छे song की वजह से बार देखी है? अगर हां तो क्यों ना इस instagram par views kaise badhaye की तकनीक का इस्तेमाल आप अपनी रील्स में भी करे। जब आप अच्छे अच्छे और पॉपुलर songs या Tunes को अपनी इंस्टाग्राम videos में add करते है तो लोग आपकी reels को ज्यादा देखते है।
ऐसे पॉपुलर सांग्स को आप आसानी से गूगल की मदद से या बड़े इंस्टाग्राम creators को फॉलो करके पता कर सकते है। इंस्टाग्राम पर वीडियो song के साथ बनाए और Views फ्री में पाए।
9. Engaging Caption का इस्तेमाल करे
इंस्टाग्राम पर Captions एक बहुत जरुरी चीज़ है, एक अच्छी caption आपकी इंस्टाग्राम Story या वीडियो को वायरल भी कर सकती है। आप ऐसी ही कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी का इस्तेमाल अपनी इंडियन ऑडियंस के बीच फेमस होने के लिए कर सकते है। जब आप एक अच्छी और Catchy Caption का इस्तेमाल करते है तो काफी चान्सेस होते है की लोग आपकी वीडियो को शेयर करे।
10. Opinion या Questions से कर Engagment बढ़ाये
किसी भी सोशल मीडिया पर आपके कंटेंट की reach तभी ज्यादा बढ़ती है जब उस पर ज्यादा Engagement हो यानी ज्यादा Likes और Comments आये। आप अपनी इंस्टाग्राम Story पर लोगो से उनके opinion पूछ कर engagment बढ़ा सकते है। आप अपनी इंस्टाग्राम वीडियोस में Questions पूछ कर answer को कमेंट में लिखने के लिए बोल सकते है। इससे इंस्टाग्राम को सिग्नल मिलेगा की की लोगो को आपका कंटेट पसंद आ रहा है और लोग उसमे इंट्रेस्ट ले रहे है जिससे इंस्टाग्राम फ्री में आपके कंटेंट को ज्यादा ऑडियंस को आपका कंटेंट दिखायेगा।
Instagram par views kaise badhaye में आप सस्पेंस की तकनीक का इस्तेमाल कर सकते है। इस तरीके में आपको अपनी Reels में कुछ सस्पेंस बनाये रखना होता है। उदाहरण के लिए आप वीडियोस में लिख सकते है की “Ending जरूर देखे” या “Last के जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा” जैसे phrases का इस्तेमाल कर सकते है। इससे Viewers में आपकी इंस्टाग्राम वीडियो को पूरा देखने की जिज्ञासा बनेगे और आपका watch टाइम बढ़ेगा जिससे इंस्टाग्राम को सिग्नल जायेगा की आपका कोंटेत्न लोगो को बहुत पसंद आ रहा है।
12. Viewers के नाम का Shoutout करे
अपनी इंस्टाग्राम Reels में आप अपने Viewers को बोल सकते है की जो भी कमेंट करेगा या like शेयर करेगा आप उसके नाम को अपनी वीडियो में शामिल करेंगे।
अब इंस्टाग्राम वीडियोस या Reels को आप अपनी Feed पर लगा सकते है साथ ही अब इसमें आपको अलग से Thumbnail लगाने का ऑप्शन भी मिलता है। जैसा की आपको पता ही है की एक अच्छी Thumbnail एक Video को देखे या नहीं तय करती है इसलिए आपको एक अच्छी और click-Able Thumbnail Reels par views kaise badhaye में करना है।
सोशल मीडिया पर सफल होने के लिए आपका अवेयर यानि जागरूक होना जरुरी है। आपको Latest ट्रेड Latest खबर और अपने Competitors पर नजर रखनी है।
अगर आप aware नहीं रहेंगे और वो कंटेंट नहीं publish करोगे अपनी इंस्टाग्राम Reels में जो लोग देखन चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम पर views नहीं आएंगे। आपको देखना है की आपका Competetior केसा content और किस time पर publish कर रहा है जिससे उसे views मिल रहे है।
15. Copied Video और Reels ना डाले
नए क्रिएटर्स इंस्टाग्राम पर ये गलती करते है की वो पॉपुलर क्रिएटर्स की Reels को Download करके अपलोड कर देते है और सोचते है की उनको भी views मिलेंगे। लेकिन होता इसका बिलकुल उलट है, Copy करने से इंस्टाग्राम आपको Copied Content वाली Catagroy में दाल देगा और आपको views नहीं आएंगे। आप Videos download ना करे बल्कि उनसे Ideas लेकर उस तरह का या उससे अच्छा content अपनी इंस्टाग्राम Reels में डाले।
16. Related Hastags इस्तेमाल करे
जिस तरह से यूट्यूब पर वीडियो को ज्यादा सर्च लाने के लिए Tags का इस्तेमाल होता है ठीक उसी तरह से instagram par views kaise badhaye में Related Hashtags ऐड करना बहुत जरुरी है। आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स में Popular Hashtags का इस्तेमाल जररु करे इससे आपको वीडियो का सर्च में आने के ज्यादा चान्सेस होते है जिससे इंस्टाग्राम Reels पर views बहुत जल्दी आते है
No comments: