iPhone 16 series : प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी, कुछ ऐसे होंगे अपकमिंग आईफोन
iPhone 16 series : प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी, कुछ ऐसे होंगे अपकमिंग आईफोन
Apple का नाम उन मोबाइल ब्रांड्स में शामिल है जो साल में एक बार अपने फोन लेकर आता है और सालभर लॉन्च हुए स्मार्टफोंस से आगे निकल जाता है। 2023 में आई iPhone 15 series ने भी सफलता और सेल के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अब इस साल यह कमाल iPhone 16 series दिखाने वाली है। कंपनी ने हालांकि अभी अपने नए प्रोजेक्ट तथा प्लानिंग को पर्दे में ही रखा हुआ है लेकिन आगे हमने अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज के प्राइस से लेकर उसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की अनुमानित डिटेल्स शेयर की है। इसे पढ़कर आप आने वाले एप्पल फोंस की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।
- iPhone 16
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 16 SE/iPhone SE (2024)
iPhone 16 Price (अनुमानित)
एप्पल आईफोन अपनी महंगी कीमत के लिए भी मशहूर है। इस बार तो सबसे बड़े iPhone 15 Pro Max 1TB का रेट 2 लाख के करीब पहुंच गया था! लेकिन गौर करें तो पिछले तकरीबन 3-4 साल से बेस मॉडल वाले आईफोन की कीमत में बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है। iPhone 15 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, iPhone 14 का लॉन्च प्राइस भी 79,900 रुपये था और iPhone 13 भी 79,900 रुपये में भी आया था।
ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग Apple iPhone 16 का प्राइस भी 79,999 रुपये या फिर इसी के आस-पास रखा जा सकता है। गौरतलब है कि उपर बताई गई कीमतें सभी आईफोंस के 128GB Storage मॉडल की है जो आईफोन 16 में भी देखने को मिल सकती है। वैसे भी फिलहाल ऐसे कोई आसार भी नज़र नहीं आ रहे हैं कि एप्पल अपने मोबाइल्स से यह स्टोरेज कैपेसिटी हटाएगी।
iPhone 16 स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
iPhone 16 Screen
आईफोन 15 के साथ एप्पल ने Dynamic Island की शुरुआत की है। यह एक तरह से पंच-होल और नॉच का मिलाजुला मिश्रण है जो बॉडी ऐज से दूर स्क्रीन पर दिया गया है। नोटिफिकेशन्स इत्यादि के लिए यह डायनामिक आइलैंड नॉच अलग विजुअल लुक देती है। अपकमिंग Apple iPhone 16 में भी हमें यही डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिल सकता है।
स्क्रीन साईज की बात करें तो आईफोन 16 सीरीज का बेस मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में भी Super Retina XDR display पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं स्क्रीन पर 60Hz या 90Hz refresh rate मिलने की उम्मीद है। यह तय है कि एप्पल अपने नए फोन को मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में उतारेगी।
iPhone 16 Software
Samsung, OnePlus और Xiaomi जैसे मोबाइल ब्रांड जहां Android पर चलते हैं वहीं एप्पल मोबाइल खास iOS पर काम करते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम का यही डिफरेंस आईफोंस और एंड्रॉयड स्मार्टफोंस को अलग बनाता है। यह बात तो पहले से ही तय मानी जा रही है कि कंपनी 2024 में अपना नया ओएस iOS 18 लेकर आएगी और नए एप्पल मोबाइल के मॉडल्स इसी आईओएस 18 के साथ ही लॉन्च होंगे।
Samsung Galaxy S24 series को Galaxy AI फीचर के साथ लाकर सैमसंग पहले ही मोबाइल मार्केट को नई दिशा दे चुकी है। ऐसे में इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि iPhone 16 series के साथ Apple भी artificial intelligence टेक्नोलॉजी की राह में कोई न कोई बड़ी अपग्रेड जरूरी लेकर आएगी। इस बार Siri और भी स्मार्ट होगी। शायद यह वचुर्अल असिस्टेंट हमारी खुद की आवाज में भी बोलने लग जाए।
iPhone 16 Processor
एप्पल आईफोंस को जो चीज दूसरे मोबाइल्स से अलग बनाती है, वह है इसकी प्रोसेसिंग। एंड्रॉयड यूजर भी इस बात का लोहा मानते हैं कि कैसे कम रैम होने के बावजूद iPhones प्रोसेसिंग में सुपर फास्ट होते हैं तथा हैंग और लैग भी नहीं होते हैं। एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को पहले से भी ज्यादा ताकतवर बनाती है और अपकमिंग iPhone 16 series के साथ भी ऐसा ही होगा। यह मौजूद iPhone 15 series से अधिक पावरफुल होगी।
विभिन्न रिपोर्ट्स तथा लीक्स में सामने आ रहा है कि अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल कंपनी Bionic A18 Chip को भी पेश कर सकती है। हालांकि सीरीज के बेस मॉडल में यह चिपसेट शायद ना दिया जाएगा। अनुमान है कि iPhone 16 जहां A17 Pro चिप के साथ आ सकता है वहीं iPhone 16 Pro Max में बायोनिक ए18 चिपसेट देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि यह मोबाइल चिप Multi-Core CPU व GPU के साथ Neural Engine से लैस होगा।
iPhone 16 RAM व Storage
रैम के मामले में भी आईफोन 16 सीरीज में बड़ी अपग्रेड देखने को मिल सकती है। मौजूदा iPhone 15 को 6GB RAM पर लॉन्च किया गया था। वहीं अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा दिए जाने की चर्चा है। यानी iPhone 16 8GB RAM पर लॉन्च हो सकता है। ऐसा ही आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में भी देखने को मिल सकता है।
स्टोरेज के मामले में शायद आईफोन 16 सीरीज में ज्यादा बदलाव न किए जाएं। iPhone 16 128GB Storage सीरीज का बेस मॉडल हो सकता है। वहीं सबसे बड़ा मॉडल iPhone 16 Pro Max 1TB Storage के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। अब देखना यह होगा कि कौन से मॉडल में कितने स्टोरेज ऑप्शन्स दिए जाएंगे।
iPhone 16 Camera
48MP Camera वाला आईफोन मार्केट में आ चुका है। मौजूदा 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है और अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में भी यही 48एमपी लेंस दिए जाने की उम्मीद है। iPhone 15 और 15 Plus में जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।
iPhone 16 series के कैमरा सेटअप की बात करें तो हो सकता है कि इस बार सभी मॉडल्स में एक से ज्यादा 48 मेगापिक्सल सेंसर मिल जाएं। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ के सभी मॉडल 12MP TrueDepth front camera सपोर्ट करते हैं। उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग आईफोन मॉडल्स में 48MP Selfie camera दिया जा सकता है।
No comments: