दोस्तों जब हम अपना नया YouTube चैनल शुरू करते है तो हमें जरूरत होती है 1000 subscriber पूरा करने की और हम सभी चाहते है की free YouTube subscriber fast gain हो जाये।

लेकिन starting समय में यह एक नए youtuber के लिए काफी कठिन काम होता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको डिटेल बताने वाले है की आप अपने youtube par subscribe kaise badhaye (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं)। और दोस्तों मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि यदि आप इस आर्टिकल में दिए हुए स्टेप्स को अच्छे से अप्लाई करते हो तो न सिर्फ़ जल्दी जल्दी आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बड़ेगे बल्कि आपका यूट्यूब चैनल भी बहुत जल्दी ग्रो करेगा।



YouTube par Subscribe kaise badhaye? (How to youtube subscriber increase?)

 दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की youtube से पैसे कमाने के लिए और youtube criteria पूरा करने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है subscribers ।

इसीलिए हम आपको free youtube subscribe fast grow करने के लिए कुछ ऐसे tricks बताएँगे जिससे आपके youtube ke subscribe बढ़ेंगे।

  1. Quality Content अपलोड करे।
  2. वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
  3. अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये।
  4. Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
  5. Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे।
  6. Viewers से Channel subscribe करने को कहे।
  7. अपने videos को social media platform पर शेयर करें।
  8. अपने दोस्तों से सब्स्क्राइब करवायें।

Quality Content अपलोड करे

किसी भी वीडियो को देखने पर लोग उस वीडियो की content quality देखते है। हम खुद का उदाहरण ले सकते की हम जब youtube पर कोई भी वीडियो देखते है तो सबसे पहले हम वीडियो का content देखते है और साथ ही देखते है वीडियो की quality।

quality content से मतलब होता है अच्छा कंटेंट यानी कि ऐसा कंटेंट अपलोड करें जो लोगों को आसानी से समझ में आए और उनकी रोचकता भी बनी रहे और उनके जो भी Queries हैं जिस बारे में जानकारी लेने के लिए वह वीडियो को देख रहे हैं उन्हें उस बारे में अच्छे से पूरी जानकारी मिल जाए इसीलिए किसी भी टॉपिक पर आप कंटेंट बनाएं उसमें पूरी जानकारी अच्छे से दें और पूरी रोचकता बनाए रखने की कोशिश करें।

इसीलिए आपको अच्छे-अच्छे content ढूंढ़कर उनपर video बनाने है और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करने है।

इससे जो भी व्यक्ति आपकी वीडियो देख रहा है उसे आपकी वीडियो पसंद आएगी और इस तरह वह आपकी और भी वीडियो देखना चाहेंगे और इसीलिए वह आपके channel subscriber भी करेगा इस तरह से आप आसानी से अपने youtube par quality content upload करके उसपर subscriber बड़ा सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप आशीष चंचलानी जी के वीडियो देख सकते है वह अपने चैनल पर हमेशा unique और quality content पोस्ट करते है इसीलिए वे भारत के दूसरे सबसे बड़े Youtuber है।

जब आप अपने चैनल पर quality content अपलोड करोगे तो आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा views आएंगे और आपकी Videos धीरे-धीरे Viral होने लगेगी और धीरे धीरे आपके YouTube channel par subscribers बड़ने लगेंगे।

वीडियो पर attractive thumbnail लगाए

attractive thumbnail का आपके वीडियो के views पर और आपके subscribers पर बहुत बड़ा effect होता है क्योकि बहुत से लोग सिर्फ आपकी वीडियो का thumbnail देख कर ही वीडियो देखने आते है।

अगर लोग thumbnail देख कर वीडियो देखने आते है और आपके द्वारा बनाया गया content उन्हें पसंद आता है तो वे आपके चैनल को subscribe जरूर करते है इसीलिए quality content के साथ ही attractive youtube thumbnail भी बहुत जरुरी है।

आप thumbnail बनाने के लिए youtube thumbnail maker, Canva या फिर किसी भी अन्य app या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। Google Play Store पर thumbnail बनाने के लिए कई सारे एप्लिकेशन मौजूद है।


अपने channel के लिए attractive intro बनाये

आपको अपने YouTube चैनल को फ़ास्ट ग्रो करवाने के लिए अपने YouTube चैनल का एक attractive intro बनाना होगा। इसके लिए आपको Google Play Store पर कई तरह के अलग-अलग एप्लिकेशन मिल जायेंगे जिनके इस्तेमाल करके आप एक अच्छा और attractive intro बना सकते है।

आपने जितने भी बड़े-बड़े youtube channel देखे होंगे उनके अपने attractive intro होते है जिसके कारण वीडियो और भी ज्यादा अच्छा और attractive लगता है।

intro बनाने के बाद आपको उसकी एक जगह स्थिर करनी यानी की intro कब दिखाना है आप वीडियो की शुरुआत में या फिर वीडियो के बारे में थोड़ी जानकारी देने के बाद intro लगा सकते है जिससे आपका विडिओ प्रोफेशनल भी लगेगा और लोग आपके youtube channel subscribe भी करेंगे।

videos का अच्छा सा title और description लिखे

दोस्तों videos के लिए एक अच्छा title और description बेहद जरुरी होता आपको title डालते समय keyword research भी करनी है यानी की जिस topic पर आपने वीडियो बनाया है उस topic को लोग किस तरह से search करते है।

इंटरनेट पर कई सारे ऐसे free keyword research tool मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप एक अच्छा title ढूंढ़ने के लिए कर सकते है। उदाहरण के लिए google का अपना free google keywords planer यह एक free keyword research tool है।

title के लिए एक अच्छा keyword मिलने के बाद आपको अच्छा description लिखना है description में आप videos दिखाई जाने वाली जानकारी को short में लिख सकते है जिससे आपके free youtube subscribers daily बढ़ेंगे।

Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे

आपने youtube पर बहुत बार देखा होगा आप जब किसी भी टॉपिक से सम्बन्धित वीडियो सर्च करते है तो कई बार आपको कम subscriber वाले और कम views वाले वीडियो भी टॉप पर दिखाई देते है तो यह कैसे होता है ?

यह होता है Hashtags की वजह से। और जाहिर सी बात है अगर आपका Video टॉप पर आता है तो आपके views भी बढ़ेंगे और subscribers बढ़ेंगे।

तो अगर आप अपने youtube subscribers बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने videos में ज्यादा से ज्यादा hashtags का इस्तेमाल करना है।

अपने Viewers से चैनल subscribe करने को जरूर कहें 

आपको वीडियो बनाते समय अपनी वीडियो के शुरुआत में या फिर वीडियो के अंत में  वीडियो देख रहे user को remind ज़रूर करवाना है कि आपके चैनल को Subscribe करें इससे उसके मन में Subscribe करने की इच्छा जागृत होगी और अगर आपकी वीडियो अच्छी है तो वह आपके चैनल को Subscribe कर लेंगे। youtube par subscribe kaise badhaye

अपने videos को social media platform पर शेयर करें

अगर आप एक beginner है तो आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की अपने चैनल को या videos को social media platform पर share करे।

आप Videos शेयर करने के लिए WhatsappFacebook, Instagram जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है और लोगो को अपने चैनल को subscribe करने के लिए invite कर सकते है।

अपने दोस्तों से सब्स्क्राइब करवायें

 आप अपने दोस्तों को अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को increase कर सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो अपने दोस्तों से यह भी निवेदन कर सकते हैं कि वह आपके यूट्यूब के वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक आपके वीडियो की पहुंच बने।

Reviewed by RAKESH SAINI ( SAINI G ) on May 15, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.