Instagram Reels Viral कैसे करें ! INSTAGRAM REELS PR VIEW KAISE BADAYE
2024 में Instagram Reels Viral कैसे करें (Millions में Views)
अगर आप भी एक ऐसे Reel Creator हैं जो Reel Video बनाते हैं पर न उसके Reel पर कोई Boost आ रहें है और नहीं कोई भी Growth और आप भी इससे परेशान है।
हाँ, तो ये आर्टिकल के माध्यम से मैं आपके सवाल Instagram Reels Viral Kaise Kare को बहुत ही साधारण और सही तरीके से बताऊंगा और आपको Instagram Reels Viral से जुडी सवाल को भी बताऊंगा।
जैसे Reels Viral करके Million Views कैसे लाए और Instagram Reels Viral Hashtag ऐसे सवाल भी आपको यहाँ पर जानने को मिलेगा आपको बस इस लेख को अंत तक पढ़ना है।
अगर आप मेरे द्वारा बताये गए Instagram Reels Viral Tricks आपके के लिए बहुत ज्यादा ही उपयोगी और मददगार साबित होगी सिर्फ आपको ये Steps को Follow करना है।
अब इसके बाद आपका हर एक Reels Video Viral हो सकता हैं और आप Millions में Reels पर Views ला सकते हैं। जब आप का Reels Viral हो जाता है इसके बाद आप Reels से भी कमाई कर सकते हैं।
आइए जानते हैं पुरे जानकारी के साथ आप Instagram Reels Viral कैसे करें और इससे आप कैसे कमाई कर सकते हैं आपको बस ये सभी प्रोसेस को पूरा करना है बस।
Instagram क्या है –
अगर आप को नहीं मालूम है कि Instagram क्या है तो ये सवाल ही नहीं बनता कि आप ये जानना चाहोगे कि Instagram Reels Viral कैसे करें। अगर आप Instagram के बारे में जानते हैं।
तब आपको ये जरूर ही मालूम होगा कि Instagram एक ऐसा Social Media है जहाँ पर आप अपने Video, Photo और Short Video(Reel) को शेयर कर सकते हैं और वहां से आपको लोग सब देख्नेगे।
Instagram Reels Viral कैसे करें –
आपको मैं आज Instagram Reels Viral करने के कुल 10 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसके जरिए से आप बिल्कूल इस तरीके से आप अपने Reels को Viral कर सकते हैं।
आपको बस ये सिर्फ तरीके अपनाने है बस आप भी अपने Reel पर Millions में Views पा सकते हैं चलिए पहले हम इसको Summaries करके आप को बताता हूँ।
S. No. | Instagram Reels Viral कैसे करें – तरीका |
01 | Instagram Profile को Professional Account में बदले |
02 | High Quality Reels Video बनाए |
03 | Trending Topic पर Reels Video बनाए |
04 | Reels Video में Caption Add कीजिए |
05 | Meta AI का Use करें |
06 | Reels में Watermarks को ना रखे |
07 | Hashtag का इस्तेमाल करें |
08 | Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करें |
09 | Trending Audio पर Reels बनाए |
10 | Regular Reels Publish करें |
11 | Reels Video को सही Time पर Upload करें |
Instagram Profile को Professional Account में बदले –
जब आप अपने अकाउंट Instagram बनाते हैं और जब आप का उस समय जो Profile बिल्कूल Normal होता है आपको अपने Instagram Profile को Professional में करना है।
आप को Professional में Convert करने के बहुत सारे फायदे हैं आप इसके जरिये अपने अकाउंट बहुत अच्छे तरह से Analyze कर सकते हैं और अपनी Growth भी।
Professional Account में आपको अपने अकाउंट के Insightsमिल जायेंगे जिसमें आप अपने Accounts Reached, Accounts Engaged, Total Followers और Content You Shared देखने को मिल जायेंगे।
इन सभी के अलावा आपको यहाँ पर Your Tools नमक एक और Section मिलेगा जिसमे आपको आपके Achievements, Brand Content, Partnership Ads जैसे और भी Features मिल जायेंगे।
अब इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा आपको Instagram Reels Viral करने में और आप यहाँ से अपने कमाई भी शुरू कर सकते हैं अगर आप Eligible होंगे तब।
इस लिए आप लोगों को सबसे पहले ये करना है कि आप पहले अपने Instagram Profile को Professional Account में बदले और इसका फायदा उठाये और अपने रील वायरल करें।
Instagram में Professional Account कैसे बनाए –
आप अगर ये नहीं जानते हैं कि एक Normal Instagram Account को Professional Account में कैसे बदलते हैं तो फिर आपको निचे बताये गए Steps को Follow करना है।
- सबसे पहले आप अपने Account में LogIn हो जाएं।
- अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।
- निचे अब आपको Switch To Professional Account पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना काटेगोरी चुनना है जैसे मेरा Blogger है तो इसको चुना हूँ।
- इसके बाद आपको ऊपर Display on profile का ऑप्शन मिलेगा अगर आप इसको On रखेंगए तो आपके Insta Id में ये दिखेगा।
- इसके बाद आप जैसे ही Done वाले बटन पर क्लिक करेनेग उसके बाद।
- ये ऑप्शन आएगा Are you a creator तो यहाँ पर आपको Creator वाले ऑप्शन को चुनना है।
- निचे आप को Next पर क्लिक करना है और फिर OK बटन पर।
- अब आपका यहाँ पर एक Professional Account बन गया है।
- इसके बाद आपको कुल 7 टास्क दिए जायेंगे जिसको आपको पूरा करना है।
तो आप बस इन दस Steps में अपने इंस्टाग्राम को Professional Account मे आसानी से बदल सकते हैं।
High Quality Reels Video बनाए –
अगर आप अपने Reels को High Quality में बनाते हैं तो ये सबसे बड़ा Signal है कि आपका Reel Viral हो जाएगा। आपको अगर ये नहीं मालूम है कि High Quality की Reels क्या कर सकती है।
आपको मै बता दूँ कि ज्यादातर वैसे Reel अभी Viral होती है जिसमे Full Clearity मतलब यही कि High Quality इससे Instagram के Algorithm को लगता है कि Video बहुत अच्छी है।
अब इसके बाद Instagram के Algorithm आपके Reel की Reach बढ़ा देती है और इस Reach के वजह से आपके वीडियो बहुत लोगों तक पहुँच पाती है और Viral होती है।
दूसरा कि जितना High Quality Reels बनाएंगे लोग उसका उतना ही देखेंगे बिना Skip किए इससे ये होता है की आपके Reel पर एक Positive Impression बनता है।
आप अपने Reel को बनाने समय इन बातों को ध्यान देना है और इन पर काम करना है जिससे आप एक अच्छा Reel बना सकते हैं –
- आप अपने Video को अच्छे Quality के कैमरा या अच्छे फ़ोन कैमरा से Record करें।
- अपने Video को Shoot करते समय Lights का Use करें इससे Output अच्छा आएगा।
- आप अपने Video को Shoot करने के लिए एक Tripod या Gimble का Use जरूर ही करें।
- अपने Reel में जरूरत पड़ने या जरूरत के हिसाब से Music या फिर Sound Effect का Use करें।
- अपने Reel को अच्छे प्रकार से Edit करें
- अपने Video के अच्छे Quality के साथ-साथ आपको अपने Voice का भी ध्यान रखना है इसके लिए आप Mic का Use कर सकते हैं।
इस लिए आप लोगों को अपने Reel को High Quality में ही बनाने है जिससे आपके Reel को वायरल होने के बहुत ज्यादा संभावना है और इस तरीके से वायरल भी होती है।
Trending Topic पर Reels Video बनाए –
अब ऐसा नहीं है कि आप बस ऐसा करें कि बिना समझे और Analyze जैसे-तैसे Reel बनाने लगे आपको सभी Reel पर बहुत ज्यादा Views और उसको वायरल करना है।
तब आपको Trending Topic ज्यादा वीडियो बनाए चाहिए ऐसे में होता ये है कि लोग वैसा ही वीडियो देखना पसंद करते हैं और इस वजह से आपके Reel को लोगो तक पहुंचाएगा ही।
तो आपको अपने Reels को वायरल करने के लिए Trending Topic पर Reels बनाना होगा और इस तरीके से आप बहुत ही Limited Time में ही अच्छे Views और Viral कर सकते हैं।
इसका मतलब कि अब Instagram के Algorithm आपके Reels को और भी लोगों के Feed में भेजे गई और इस तरह से आपकी भी Reels वायरल हो सकती है।
Meta AI का Use करें –
अभी ही कुछ दिन पहले Instagram में Meta AI जुड़ा है, आपको अगर नहीं मालूम है। तब आपको मैं पहले इसके बारे में बता देता हूँ। इसके बाद इसका Use करना सीखेंगे।
Meta AI एक Chat BOT जैसा जिसके Use से आप पाने सवाल का जवाब समझ सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो उसको Prompt देकर Image भी बनवा सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे, हमलोग अपने Reel को Viral करने में इसका USE कैसे कर सकते हैं। तब मैं आपको बताना चाहूंगा, आप यहाँ पर अपने Reel के लिए सही और Searchable Caption खोज सकते हो।
इसके साथ-साथ आप इससे Viral #Hashtag, Trending Song’s और Trending Reel भी देख सकते हैं। साथ ही आप जिस भी Category का कहोगे।
वही आपको देगा। इसका इस्तमाल करने के लिए आपको अपने Instagram के Search Bar पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ऊपर दायी तरह ब्लू रंग का Circle दिखेगा।
अब जैसे ही आप उस पर आप क्लिक करेंगे। आप अब Meta AI खुल जाएगा। अब आप यहाँ पर अपने हिसाब और जरूरत के अनुसार इसका इस्तमाल कर सकते हैं।
Reels में Watermarks को ना रखे –
ऐसे मैंने बहुत सारे ऐसे Reels देखे है जिसमे किसी न किसी Editing Apps का Watermarks मिलता है या फिर और किसी सोशल मीडिया का जैसे कि Kine Master, Power Director, TikT ok, TiKi etc.
तो आपको इन सभी से अपने Reels को Edit करते समय इसका Solution निकाले या फिर आप ऐसे Editing App को Use करें जिसमें आपको Watermarks न मिलें।
आप ये ध्यान दे के आपके Reel में किसी भी प्रकार का Watermarks न हो इससे आपके वीडियो पर Negative Intent पड़ेगा और इससे आपके Reel पर Reach ही नहीं आएगा।
आप ये गलती करते हैं तो आप अपने Viewer’s का Trust खो देते हैं और उनके मन में ये भावना उत्तपन होगा कि आप कहीं तो Video को Copy तो नहीं किया है।
अगर आप अपने Reel पर ये गलती करते हैं तो अभी ही छोड़ दें वार्ना आपको आगे बहुत परेशानियों और मुसिबतों का सामना करन पद सकता है और आपका Video भी Defect हो जायेगा।
Hashtag का इस्तेमाल करें –
आप अपने Reel में अपने टॉपिक और Intension के हिसाब से अपने Reel में Hashtag का इस्तेमाल करें इससे आपका Reel Viral होने के बाहत ज्यादा संभावना है।
अगर आपको नहीं मालूम है कि ये Hashtag क्या होता है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि Hashtag का क्या काम होता है और इसके फायदे भी जानेंगे।
आप अगर अपने Hashtag का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको सबसे बड़े ये तीन फायदे होंगे जिससे आपके Reels के Viral हो जाने के बहुत ही ज्यादा संभावना है।
- आप Hashtag का Use करके अपने Targeted Audience तक पहुँच सकते हैं।
- Hashtag का Use करने से आप Instagram के Algorithm को अपने Reels के बारे में बता पते हैं।
- आप अगर अपने Reel में Viral Hastag को Use आप बहुत ही जल्दी से अपने Reels को Trending में ला सकते हैं।
अब आपको मैं Hastag के Power के बारे में बताता हूँ कि इसका Use करना अपने Reel में क्यों जरूरी है अभी इस उदाहरण के जरिए से समझते हैं और जानते हैं।
मान लीजिये आपको Coding जानना चाहते हैं तो आप सिर्फ Instagram पर #coding सर्च करते हैं इसके बाद आपको Millions में Video मिल जाएगा आपको इससे आप क्या समझे।
ये सिर्फ एक #tag का कमाल है और सिर्फ एक #tag से ये हो सकता है तो फिर आप ये सोचिये की आप सिर्फ 10 ही #tag का Use करते हैं तो भी आपके Viral होने के Chance हैं।
इस लिए आपको भी अपने Reel में #tag का इस्तमाल करना है इसके जरिए से आपके Reel भी Recommend हो सकता है और लोगों तक पहुँच सकता है जिसमें आपका ही फायदा है।
Instagram Reels Viral Hashtag कैसे खोजें –
अगर आप भी अब ये जानना चाहते हैं कि instagram reels viral hashtag कैसे खोजें तो इसके लिए मैं आपको बहुत ही शानदार दो तरीके बताऊंगा जिसके जरिए से आप instagram reels viral hashtag निकलना।
- Instagram Reels Viral Hashtag का पहला Tool ViralFindr.com है।
- दूसरा Instagram Reels Viral Hashtag का Tool inflact.com है।
- Instagram Reels Viral Hashtag को खजने का तीसरा Tool tagsfinder.com है।
- Instagram Reels Viral Hashtag के लिए Meta AI भी मौजूद है।
ये हैं कुछ तीन Tool जिसके जरिए से आप अपने Instagram Reels के लिए viral hashtag खोज सकते हैं।
Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करें –
अगर आपको नहीं मालूम है कि आप अपने Instagram के Reel को Facebook पर भी देखा सकते हो और वहां से भी Views आएंगे तो इसके बारे मैं बताता हूँ।
Instagram और Facebook दोनो ही Meta का ही है यानि के Mark Zuckerberg है और ये Feature पिछले ही वर्ष लाया है जिसमें आप अपने Reels को Facebook Users के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
अब ऐसे में आपके Video पर बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा Retention आ जता है तो आपके Video को Boost मिलती है और वो Viral हो जाती है तो आपको भी अब यही करना है।
आपको को भी अपने Instagram Account में अपने Reels के लिए Recommend On Facebook के आप्शन को Enable करना होगा तब आपके Reel भी Facebook पर आएगा।
आपको अपने Reel को Facebook Recommend करने के लिए आपको अपने Instagram के Profile में जाकर निम्नलिखित Step पूरे करने हैं।
- पहले अपने Instagram Profile खोलें।
- अब आपको ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना हैं।
- अब आप थोड़ा से निचे जाएं और वहां पर Crossposting का Option मिलेगा।
- उसपर क्लिक करें, अब आपको निचे Facebook Recommend का ऑप्शन मिल जाएगा।
- अब वहां पर आप क्लिक करें, और अब आपका Facebook पर Reel Recommend On हो जाएगा।
Trending Audio पर Reels बनाए –
अगर आपको अपने Reels पर Millions में Views और Likes पाना है तो आपको Trending Audio/Song पर ही Reels बनाने होंगे इससे आपको जल्दी ही Boost मिलेगा।
आप ये जरूर ही देखते होंगे के जो Trending Audio/Song होते हैं उनपर बहुत-बहुत सारे Views और उसके जरिए से Followers भी आते हैं अब इसको आप भी Use करें।
आपको अब क्या कि जैसे देखें की कोई भी Audio/Song जो Instagram पर तेज़ी से Viral हो रहें है उसी का Use आप अपने Reels में कीजिये और उस Audio/Song के सेक्शन का Use करें।
आप के अगर कम Followers भी है तब भी आप को Views पाने और Likes आएंगे अगर ऐसे में आपको कोई Retention नहीं मिलता है तो आपको ये कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- आप अपने Reels के लिए वही Audio/Song को चुने जिसपर कम लोग ने Reel बनाये हों।
- अपने Reels में कुछ ऐस भी कारनामें करने हैं जिससे कि लोगों का ध्यान आपके ऊपर आए।
- Reels के अपलोड करते समय अपने उस वीडियो का ओरिजिनल म्यूजिक म्यूट कर देना है और Music सेक्शन का Use करके Upload करें।
ऐसे आपको बहुत लोग मिलें होंगे जो आपको ये कहते दिख जायेंगे कि Trending Audio का Use करने से कुछ नहीं होता है पर उनको ये तरीके के बारे में मालूम ही नहीं होगा।
जो आप से ये बोल रहें है वह भी सही बोल रहें है लेकिन उनको तरीका नहीं मालूम है जिस कारण से उनके Reel Viral नहीं हुए होंगे पर आपको ये गलती नहीं करना है।
Regular Reels Publish करें –
आपने ये कहावत तो जरूर ही सुना होगा कि “बिना मेहनत के कुछ नहीं होता” ठीक यही आपको भी सोचना है और एक काम और जिम्मेदारी समझ कर आपको Regular Reels Publish करना होगा।
इसके बहुत सारे फायदे हैं जिसको आपको समझना होगा जिस प्रकार आप कहीं नौकरी करते हैं तो आपको प्रतिदिन जाना होता है काम करने और एक दिन छुट्टी से आपका पैसा काट लेता है।
ठीक उसी प्रकार आप अगर प्रतिदिन Reels Publish नहीं करते हैं तो आपके Video को Instagram के Algorithm के पास सही से और सही समय पर नहीं पहुँच पता है।
तो आप ये जरूर ही कोशिश करें कि आप दिन में कम से कम एक Reel तो आपको Upload करना ही होगा तभी आप Grow कर सकते हैं और Viral कर सकते हैं अपने Reels को।
Reels Video को सही Time पर Upload करें –
Time का कितना महत्वपूर्ण किरदार अपने जिंदगी होता है ये सभी लोग अच्छे से समझते हैं और जो लोग Time का सही उपयोग करते हैं वो लोग सफल भी हो जाते हैं।
अब ठीक यही बात यहां पर भी आता है और आपको इन बातों को सही प्रकार से समझना होगा कि ये Time आपके Reels Video के साथ किस प्रकार से काम कर सकती है।
आपको अपने Reels को Upload लिए किसी एक ऐसे समय को चुन लें कि आप प्रतिदिन उसी समय अपने Reels अपलोड करेंगे और इसके Follow करें।
Instagram Reels Viral Hashtag –
वैसे तो आपको अलग -अलग Reels के लिए आपको खुद से viral hashtag खोजने होंगे इसके लिए आप अपने Instagram App का इस्तमाल कर सकते हैं।
आपको अपने Reels के लिए viral hashtag पाने के लिए आपको पहले अपने Reel वाले Section में जाना है और वहां पर कुछ समय में Trending Video मिल जाएंगे।
अब आपको यहाँ से अपने Reel के लिए viral hashtag लें सकते हैं और अपने Reels में इसका Use कर सकते हैं जिससे आपके Reels भी Viral हो सके।
कुछ ऐसे भी Instagram Reels Viral Hashtag में Use होते हैं वह ये हैं –
#reels | #reelsdaily |
#reelsinstagram | #tiktokviral |
#DIYReels | |
#trending | #fashionblogger |
#viral | #instatravel |
#explore | #fitness |
#explorepage | #foodpost |
#fashion | #CatLover |
#music | #foodielove |
#NewTrends | #igers |
#lookbook | #tech |
#dapper | #pics |
आपको तो मैंने ऊपर जो भी बताया है वो सभी ही Instagram reels viral tricks लेकिन मैं यहाँ पर फिर से एक बात बताना चाहूंगा जिसको आपको पूरा करना है।
आपको अभी अपने Reels Viral करने के लिए Recommend On Facebook को Use करना होगा जिससे आप एक जगह और एक Video से दो Platforms की Views पा सकते हैं।
इस वजह से आपको Video को Instagram और Facebook दोनों ही लोगों तक पहुँचाएगा और उसका फायदा आपको और आपके Reels को मिलेगी।
Conclusion – Instagram Reels Viral कैसे करे
दोस्तों बहुत ही जानकारी और रिसर्च करने के बाद मैं आप लोगों के लिए Instagram Reels Viral कैसे करे के बारे में बताया है और सभी जानकरी समझाया है।
मुझे ये पूरा उम्मीद है कि आप को भी मेरे द्वारा दिए गए जानकरी आपके लिए बहुत महत्त्व और मददरगार साबित हुई होगी अगर आप के दोस्त भी Reel बनाते हैं।
उनको नहीं मालूम कि Instagram Reels Viral Kaise Kare तो उन दोस्तों को भी शेयर कर दें जिससे कि वो भी समझ और जान सकते इस के बारे में।
ऐसे ही और मज़ेदार और जानकरी भरी लेख पढ़ने के लिए हमें Follow करें और आप हमें अपना सहयोग प्रदान करें जिससे मैं आप के लिए ऐसे जानकरी लता रहूं।
Instagram Reels Viral Kaise Kare
इंस्टाग्राम पर रील कैसे वायरल करें?
आपके इंस्टाग्राम रील को वायरल करने के लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे।
जैसे – सही समय पर रील अपलोड करें, सही से उसमें hastag लगाए, अपने रील हाई क्वालिटी में बनायें, ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाये आदि।
इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?
आप अपने इंस्टाग्राम रील को इन समय में डालेंगे तो वायरल होने के ज्यादा संभावना है।
1. सुबह 5-6 बजे।
2. दोपहर 12 बजे।
3. शाम 5 बजे।
4. रात्रि 8 बजे।
इन समय में ज्यादातर यूजर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कब होती है?
जब आप ऐसे रील बनाते हैं जो लोग बहुत पसंद करते हैं वही रील ही वायरल होती है इसके लिए आप प्रतिदिन एक से दो कम से कम रील अपलोड करें।
मेरा इंस्टाग्राम रील वायरल क्यों नहीं हो रहा है?
आप के इंस्टाग्राम रील वायरल नहीं होने के कारन बहुत कुछ हो सकते हैं।
1. आप रेगुलर रील नहीं अपलोड करैत होंगे।
2. ट्रेंडिंग रील नहीं बनाते होंगे।
3. सही समय पर अपलोड नहीं करते होंगे।
रील को वायरल होने में कितना समय लगता है?
एक सही रील को वायरल होने के लिए बहुत ज्यादा समय लगता है तो मात्रा 5 घंटे उसके बाद ही रील पर बहुत सारे व्यूज आने लगते हैं।
No comments: